रितेश देशमुख अपने बच्चों के साथ हर फेस्टिवल पूरे जोश के साथ मनाते हैं। मकर संक्रांति को लेकर उनकी फैमिली में खासा एक्साइटमेंट रहता है। उनके बच्चों ने इस बार भी धूमधाम से ये फेस्टिवल मनाया, पतंग उड़ाई और गुड़-तिल का लड्डू भी खाया है। उनकी वाइफ जेनेलिया डिसूजा ने इस मौके का प्यारा वीडियो शेयर किया है।
#RiteishDeshmukh #RiteishDeshmukhKidsViralVideo